

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 नवंबर 2022
कांगड़ा। एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। विवि के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. जेएस नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। नगर परिषद मैदान में प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के बीच हुआ। इसमें बिलासपुर की टीम ने कांगड़ा की टीम को 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने एमएलएसएम सुंदरनगर को 23-11 से हराया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने सुंदरनगर की टीम को 24-19 से हराया। फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर और राजकीय महाविद्यालय ऊना के बीच खेला गया। बिलासपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में ऊना को 24-22 से हराकर खिताब अपने नाम किया।





