महिला रणवीर सूद के आरोप सरासर झूठ,मैं करूंगी मानहानि का केस दर्ज: राजेश्वरी शर्मा प्रधान बाग पशोग

खबर अभी अभी (देव राज शर्मा )ब्यूरो ,प्रभारी सिरमौर

 

 

 

 

 

जिला सिरमौर के बाग पशोग पंचायत की प्रधान एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा ने आज बाग पशोग पंचायत में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की बाहरी राज्य से आई एक महिला रणवीर सूद व उसके साथ व्यक्ति द्वारा जो उन पर विकास में धांधली के आरोप लगाए हैं वह सरासर झूठे हैं। इसके अलावा पंचायत प्रधान के साथ तीन चार वार्ड सदस्य व सैकड़ो लोग भी उनके पक्ष में आए।पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा ने कहा कि यदि रणवीर सूद इसी तरह से झूठे आरोप लगाती रही तो वह शीघ्र ही मानहानि का केस भी करेगी उन्होंने कहा कि जो रणवीर सूद द्वारा मिडिया के माध्यम से उन पर आरोप लगाया गया कि उनकी पंचायत में जो 30 बेंच लगने थे वह नहीं लगे हैं जिस पर उन्होंने कहा कि सारे के सारे 30 बेंच पंचायत मे व भुरेश्वर महादेव मंदिर मे लगाए गए हैं जिसकी जांच भी हो चुकी है इसके अलावा उन्होंने कहा कि रणवीर सूद ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 75 लाख रुपये का जल जीवन मिशन में धांधली की है जिस पर उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 70 रूपये का भी कार्य नहीं किया गया है जो की एक गंभीर आरोप है।

 

 

उन्होंने कहा कि उन्हें जो हाल ही में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया वह भारत सरकार के साथ एक एग्रीमेंट हुआ था जिसमें सरकार द्वारा पूछा गया था कि जो पंचायत ग्रामीण योजनाओं को देश की केंद्र सरकार द्वारा जो चलाई गई योजना को जैसे हर घर नल हर घर जल को लेकर सफलता पूर्वक कार्य करेगी उन्हें यह राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया. हिमाचल प्रदेश की ऊना जिला की दो पंचायती थी व एक पंचायत जिला सिरमौर बाग पशोग की थी उन्होंने कहा कि बाग पशोग पंचायत को तीन-तीन राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं उन्होंने कहा कि इस महिला द्वारा जहां ब्लॉक अधिकारी व जिला अधिकारी को डराया धमकाया जा रहा है पूर्व पंचायत द्वारा टैंक बनाया जाना था उसको लेकर भी रणवीर सूद ने शिकायत की थी जिसका जिसे भी उन्होंने पंचायत प्रधान का पद संभालने के बाद बनाया है इस मौके पर पंचायत वार्ड सदस्य रक्षा शर्मा,वार्ड सदस्य निर्मला शर्मा, वार्ड सदस्य जगत राम वार्ड सदस्य कौशल शर्मा,ग्रामीण राजेश शर्मा भवानी शर्मा,गोविंद राम शर्मा व एडवोकेट शशि पाल शर्मा इत्यादि लोगों ने कहा कि बाग पशोग पंचायत ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। बाग पशोग पंचायत में ही भारत का पहला शी हॉट बना है जिसके माध्यम से महिलाएं अपने व अपने परिवार की आजीविका को चला रही है। उन्होंने कहा कि इसी पंचायत की महिलाओ द्वारा जो चीजें तैयार की जा रही है। उनके हुनर की हर जगह तारीफ की जा रहा है।उन्होंने कहा कि पंचायत में जो कार्य हुए हैं वह कार्य सभी संतोषजनक है। पंचायत की छवि खराब हो इसके लिए इस महिला द्वारा व्यक्तिगत मतभेद के कारण इस महिला द्वारा पंचायत को भी बदनाम किया जा रहा है जिसे पूरी पंचायत सदस्य व ग्रामीण खंडन करते हैं।

Share the news