माता चिंतपूर्णी के दरबार में लगेगा श्रावण अष्टमी मेला

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

18 जुलाई 2023 

माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में लगने वाला श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला इस वर्ष 17 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रावण अष्टमी का मेला चिंतपूर्णी मंदिर में सालभर लगने वाले मेलों में विशेष महत्व रखता है। श्रावण अष्टमी के मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता श्री चिंतपूर्णी की पावन पिंडी स्वरूप के दर्शनों को पहुंचते है। इसी मेले के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान एडीसी ऊना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया वहीँ अधिकारीयों को श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए।

इस मौके एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार का यह सबसे बड़ा आयोजन है और इसको लेकर हर चीज का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान माता के मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे हालांकि माता की श्रृंगार और भोग के लिए कुछ देर कपाट बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक पुलिस बल के साथ साथ होमगार्ड के जवानों को भी जिम्मेदारी दी जा रही। मंदिर परिसर और समूचे मेला क्षेत्र में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए समुचित पेयजल और इसके साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर भी मंदिर न्यास और जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news