मानसून सीजन के दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में झमाझम बरसे बादल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अगस्त 2023

Monsoon Season Himachal: Clouds rained heavily in these four districts from June 24 to July 31

हिमाचल प्रदेश में 24 जून से 31 जुलाई तक मानसून सीजन के दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में बादल झमाझम बरसे हैं। इन चार जिलों में सामान्य से 120 से 133 फीसदी तक अधिक बारिश हुई। इस अवधि में प्रदेश भर में सामान्य से 56 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में अभी तक 558.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस दौरान 357 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 जून से 31 जुलाई तक शिमला जिले में सामान्य से 133 फीसदी, सोलन में 123, सिरमौर में 120, किन्नौर में 118, कुल्लू में 114, बिलासपुर में 65, चंबा में 45, हमीरपुर में 46, कांगड़ा में 12, मंडी में 50 और ऊना में 18 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। लाहौल-स्पीति जिले में मानसून सीजन में सामान्य से चार फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है।

हिमाचल में इस वर्ष पहली बार जुलाई में भारी बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार जुलाई के दौरान सामान्य से 71 फीसदी अधिक बादल बरसे। एक से 31 जुलाई तक प्रदेश में 437.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 255.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। लगातार तीसरे वर्ष जुलाई में सामान्य से अधिक बादल बरसे हैं। 2021 और 2022 में सामान्य से अधिक बारिश हुई थी। इससे पहले के वर्षों में जुलाई के दौरान सामान्य से कम बादल ही बरसे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news