
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
2 मार्च 2023

परवाणू थाने में दर्ज हुआ था मामला – पुलिस की कोर्ट से रिमांड की रहेगी प्राथमिकतापरवाणू के पुलिस थाना में 12 जनवरी को दर्ज मारपीट के एक मामले में पुलिस ने अब 6 और युवकों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले परवाणू से साथ लगते टिपरा के एक ढाबे के बाहर कुछ लोगों ने वहां खाना खाकर बाहर निकले तीन युवको की स्लैगर व डंडों से पिटाई कर दी थी। उस झगड़े में घायल हुए युवको की शिकायत पर पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर लिया गया था।
अब इस मामले में पुलिस को 6 और युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, जिनके नाम गौरव उर्फ़ गौरी पंडित पुत्र धर्मपाल गांव खार कुआँ , अमित पुत्र सुरेंद्र कुमार गांव टिपरा, नितिन पनवर (प्रिंस) पुत्र गुरुवचन सिंह गांव मल्लाह, मनोज (मोनू पंचर) पुत्र लेट कुलदीप सिंह गांव टिपरा, मनप्रीत सिंह (मणि) पुत्र प्रीतम सिंह गांव भोरियाँ तथा अरुण (मोनू) पुत्र शेर सिंह गांव अम्बोटा को गिरफ्तार कर लिया गया है । परवाणू थाना में यह मामला आईपीसी की धारा 341, 323, 147, 148, 149, 392, 395, 506 व आर्म्स एक्ट 25, 54, 59 के अंतर्गत दर्ज है।
बता दे की थाना परवाणू में हरीश कुमार उर्फ सोनू निवासी कालका के बयान पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को दी शिकायत में हरीश कुमार ने बताया था की वह अपने दोस्तों विक्रम व बीरू के साथ एलजी नाइट ढाबा टिपरा पर मौजूद था। उस दौरान जब ये तीनों दोस्त ढाबे से खाना खाकर जाने लगे तो वह अपनी गाड़ी नंबर एचआर-49-जे-5696 को घुमाने लगा।
उसी समय पीछे से एक व्यक्ति जिसका नाम इन्हे मालूम नहीं वह मोटरसाइकिल पर आया तथा उसकी गाड़ी के पीछे ब्रेक लगा दी। साथ में खड़े इसके दोस्त वीरू ने उस व्यक्ति को अपना मोटरसाइकिल थोड़ा साइड करने को कहा ताकि वह अपनी गाड़ी वहां से निकाल सके। इस पर उपरोक्त व्यक्ति वीरू से बहस बाजी करने लगा। बहस बाजी के कारण वह और विक्रम भी वहां आ गए। शिकायतकर्ता हरीश ने बताया की मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपनी मोटरसाईकिल को आगे करके उन्हें धमकी देते हुए इतना कहकर वह युवक वहां से चला गया।
हरीश ने पुलिस को बताया की कुछ देर बाद जब वह अपनी गाड़ी मोड़ चुके थे और वहाँ से चलने वाले थे, तभी वह व्यक्ति कुछ और लोगों को साथ लेकर आया और आते ही इन तीनों मित्रों के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। मोटरसाइकिल सवार व उसके साथ आए लोग इसे एक साईड ले गए तथा सलैगर तथा डंडे से इसे मारने लगे। दूसरी तरफ इसके दोस्त विक्रम और बीरू को भी बुरी तरह पीटने लगे। इसके बाद एक व्यक्ति तलवार लेकर आया और इस पर प्रहार किया।
उसने किसी तरह पीछे हट कर अपनी जान बचाई। इसी बीच उसने अपने छोटे भाई को फोन किया और घटना के बारे में बताया। इस दौरान शिकायतकर्ता का छोटा भाई विक्रम अपने दोस्तों और भाईयों के साथ वहां आया और इसे और अन्य साथियों को अस्पताल ले जाने लगे तो इन के साथ भी उन सभी ने मारपीट की। युवक की शिकायत पर परवाणू थाना में इस बाबत मामला दर्ज किया गया था।
उधर, परवाणू डीएसपी गौरव चौहान ने बताया की बीते दिनों 12 जनवरी को एक लड़ाई झगडे का मामला दर्ज किया गया था जिस को लेकर उस दौरान दो युवकों की गिरफ्तारी की गई थी और अब उसी लड़ाई झगड़े के मामले में 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । डीएसपी गौरव चौहान ने कहा की पुलिस इन सभी को कोर्ट में पेश करेगी और और इन सभी को कोर्ट से रिमांड में लिए जाने की मांग करेगी ताकि इनसे पूरी जानकारी ली जा सके।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





