मिर्गी के मरीजों का पता लगाने के लिए होगा सर्व

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अप्रैल 2023

स्टॉप एपिलेप्सी प्रोजेक्ट (मिर्गी रोकथाम कार्यक्रम) के तहत जल्द ही मिर्गी के मरीजों का सर्वे किया जाएगा। प्रदेशभर में पहली बार यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इसमें जिला हमीरपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वे किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य खंडों के अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी इस सर्वे में कार्य करेंगे। इसके लिए महकमा जल्द सर्वे कमेटी का गठन करेगी। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत हमीरपुर जिला में मिर्गी के मरीजों की पहचान की जाएगी।

साथ ही इस रोग के प्रति जो भी भ्रांतियां हैं, उनके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य मिर्गी बीमारी की रोकथाम और इसके प्रति लोगों के डर को दूर कर सही इलाज उपलब्ध करवाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एप के माध्यम से सर्वे किया जाएगा तथा उसके माध्यम से ही इलाज की व्यवस्था की जाएगी। इस सर्वे में एम्स के चिकित्सकों की भी सहायता ली जाएगी।

वहीं इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने कहा कि स्टॉप एपिलेप्सी प्रोजेक्ट जिला हमीरपुर में चलाया जा रहा है। इसके तहत मिर्गी के मरीजों का सर्वे किया जाएगा और लोगों में जो मिर्गी को लेकर अंधविश्वास व भ्रातियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news