
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
7 नवम्बर 2024
मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर बीती रात को मिस्टर एंड मिस नॉर्दन सेमी फिनाले आयोजित किया गया। जिसमें उत्तरी भारत के 500 से अधिक प्रतिभागियों में से ऑडिशन में चयनित हुए 132 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अब इनमें से चयनित 60 प्रतिभागी इसी माह हिमाचल में ही होने वाले फिनाले में अपना जलवा बिखेरेंगे। सेरी मंच पर हुए इस सेमी फिनाले का आयोजन फीट ऑफ फायद अकादमी द्वारा करवाया गया। सेमी फिनाले में फिमेल जजमेंट पैनल में मिस यूनिवर्स इंडिया के टॉप 20 में जगह बना चुकी हिमाचल की बेटी अनुष्का दत्ता रही, जबकि मेल जजमेंट पैनल में जाने-माने मॉडल बैन-एम विशेष रूप से मौजूद रहे।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई नामी कलाकार प्रसिद्ध पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज, अजय चौहान, कुमार साहिल, हिमाचली जोड़ी और जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने भी अपनी प्रस्तुति दर्ज करवाई। इस मौके पर आयोजक अमित भाटिया ने बताया कि फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी श्वेता शारदा विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। फिनाले में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को देश की नामी टॉप 5 मॉडलिंग कंपनियों के साथ काम करने का मौका दिलाया जाएगा।
वहीं इस मौके पर सेमी फिनाले में भाग लेने आए प्रतिभागियों भी अपने विचार सांझा किये। जुबल से आयी स्नेहल रावत व कुल्लू की शगुन नेगी ने बताया कि सेमी फिनाले के इतने बड़े मंच पर उनका यह पहला अनुभव रहा। जिसमें उन्हें मॉडलिंग से संबधित बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। मिस्टर एंड मिस नॉर्दन सेमी फिनाले में आयोजकों द्वारा प्रदेश भर की विभिन्न विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा, राकू वालिया, जगदीश कुमार और हेम राज शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।





