मुख्यमंत्री सुक्खू-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर में तकरार, आखिरी दिन देखने को मिली तल्खी

धर्मशाला। तपोवन विधानसभा में सोशल मीडिया में पेज को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर में खूब नोंकझोंक देखने को मिली। इस संबंध में नेता विपक्ष की ओर से सवाल भी लगाया गया था, जिसका जबाव सदन में नहीं रखा गया। इस संबंध में पूर्व सीएम ने सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी को सदन में रखते हुए मुख्यमंत्री से सवाल पूछा। इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा जहां भी संभव होगा, व्यवस्था में बदलाव करेंगे। सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता विपक्ष की ओर से रखी गई जानकारी वित्तीय मामला है व इनके रखे तथ्य को भी जांच की जाएगी, जबकि अन्य सभी जानकारी विधानसभा के आगामी सत्र में उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रश्नों के जवाब न देकर हो रहा विधायकों का अपमान

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इससे पहले कहा कि विधायकों का प्रश्नों के जबाव ने देकर अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से मेरे पास सूचना है, जबकि सरकार के पास जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Share the news