मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ से किया गया सम्मानित

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

18 अक्तूबर 2023

Sukhu honored by World Book of Records for strong leadership and strengthening of democratic values

 हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष मानसून सीजन में आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों के बेहतरीन प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रयासों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी सराहा है। उन्हें सशक्त राजनीतिक नेतृत्व तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ कर जनहित और जन कल्याण के लिए ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों सुमित सिंगला और जसवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को यह सम्मान प्रदान किया। इससे पहले वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी आपदा के दौरान बेहतर राहत और बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की प्रशंसा की है।

सुक्खू के मार्गदर्शन में 75 हजार पर्यटकों और 15 हजार गाड़ियों को प्रदेश से सुरक्षित निकाला गया। इसके साथ ही 48 घंटे में बिजली, पानी और संचार जैसी जरूरी सेवाओं को अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया गया। मुख्यमंत्री स्वयं ग्राउंड जीरो पर रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर अधिकारियों को उचित निर्देश देते रहे हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आपदा के बाद भी प्रभावितों की मदद के लिए राज्य सरकार गंभीरता से ठोस कदम उठा रही है। प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार ने 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज घोषित किया है, जिसमें मुआवजा राशि को कई गुना बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस सम्मान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का आभार व्यक्त किया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news