मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हलके में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री जिले में सबसे ज्यादा किया गया खर्चा

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

11 जनवरी 2023

 

विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हलके में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री जिले में सबसे ज्यादा खर्च किया है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार पर कुल 33.26 लाख रुपये की राशि खर्च की है। भोरंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान उन्होंने चुनाव प्रचार पर 26.52 लाख रुपये खर्च किए। हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने 26.37 लाख रुपये खर्च किए हैं। हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष ने सबसे कम खर्च किया। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार पर महज 4,650 रुपये खर्च किए। जिलाभर में वह एकमात्र ऐसे प्रत्याशी रहे हैं, जिन्होंने महज साढ़े चार हजार रुपये में विधानसभा का चुनाव लड़ा।

भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर से 9, बड़सर से 7 और नादौन से 6 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का ब्योरा जिला निर्वाचन विभाग के पास पेश कर दिया है। भाजपा के पांचों प्रत्याशियों ने कुल 1.30 करोड़ रुपये चुनाव प्रचार पर खर्च किए। जबकि, कांग्रेस ने 1.22 करोड़ रुपये खर्च किए। जिले में चुनाव प्रचार पर सर्वाधिक रकम खर्च करने के बावजूद भाजपा का पांचों सीटों पर सूपड़ा साफ हो गया। निर्वाचन विभाग को दिए चुनावी खर्च की रिपोर्ट के अलावा अंदरखाते बहुत खर्च हुआ है। चुनाव से पहले भी दरियां, कुर्सियां, टेंट, गैस चूल्हे, ढोलकी-चिमटे, क्रिकेट का सामान और उपहार बहुत कुछ वितरित हुआ, जोकि चुनावी खर्च में शामिल नहीं हो पाया।

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

Share the news