मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आशा कार्यकर्ताओं की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो0*

28 जनवरी 2023

 

प्रदेश आशा वर्कर यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शिमला में अध्यक्ष सत्या रांटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि आशा कार्यकर्ताएं प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने उनके लिए नीति बनाने की मांग रखी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी के दौरान उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते उनकी मांगें पूरी करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं के विभिन्न कार्यक्रमों और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के प्रयासों की सराहना की और उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news