
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*
5 अक्तूबर 2023

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते सेउबाग में हुए निजी कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने रौनक लगा दी। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मेरी साहिबा… गीत गाया। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे
इससे पहले उनका कुल्लू पहुंचने पर स्वागत किया गया। सीपीएस ने इससे पहले भी सूत्रधार के कार्यक्रम में गाना गाकर वाहवाही बटोरी थी। सेउबाग में निजी कार्यक्रम गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी के घर में रखा गया था।
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*





