मुरारीलाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2024

भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान बराबर दर्जा दिया गया है और वे हमेशा पूजनीय रहे हैं हम जीवन में गुरु के बगैर कुछ भी नहीं सीख सकते गुरु हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हर व्यक्ति की सफलता में उनका सबसे बड़ा हाथ होता है 5 सितंबर को टीचर डे का अवसर होता है जब हम अपने गुरु को उनके मार्गदर्शन और ज्ञान देने के लिए धन्यवाद करते हैं। इसी उपलक्ष पर मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें कॉलेज की

सभी छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और इस मौके पर अनेकों गतिविधियां आयोजित की गई इस उपलक्ष्य पर छात्राओं ने गायन, नृत्य और अन्य प्रस्तुतिया भी दी। तथा शिक्षको के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी रखी गई। वही इस विषय पर जानकारी देते हुए कॉलेज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी उन्होंने बताया की शिक्षक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है और शिक्षक दिवस वह दिन होता है जब बच्चे शिक्षको को उनके मार्गदर्शन और ज्ञान देने के लिए धन्यवाद करते है। इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता, कॉलेज के डायरेक्टर अंकित गुप्ता, कॉलेज के प्रिंसिपल रघुनंदन व कॉलेज की अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Share the news