मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज सोलन में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सोलन : मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज सोलन में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया सभी ने मिलकर तिरंगे को सैल्यूट कर राष्ट्रगान गया। विद्यालय की छात्राओं ने देश के गौरवपूर्ण अतीत का स्मरण दिलाते हुए देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति भक्ति भावना प्रकट की। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने बहुत मनमोहक प्रस्तुतियां दी बच्चों के द्वारा दिए गए भावपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति से संपूर्ण विद्यालय परिसर को भक्ति भावना से परिपूर्ण कर दिया | कार्यक्रम के समापन अभिभाषण में कॉलेज निदेशक ने समस्त विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

Share the news