
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
15 अप्रैल 2024
मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज सोलन में हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया। आजादी के बाद 15 अप्रैल 1948 को 28 पहाड़ी रियासतों को मिलाकर नया राज्य बनाया गया था बताया जाता है कि यह प्राकृतिक सौंदर्य और लोगों की सादगी के अलावा कुछ ऐसी बातें भी है जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता तथा अंकित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे अंकित गुप्ता ने कहा कि 1948 में हिमाचल प्रदेश में साक्षरता दर सात फीसदी थी जो कि आज 76 साल बाद 82.80 फ़ीसदी तक पहुंच चुकी है प्रदेश में तीन एयरपोर्ट है 1948 में 0 थे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश में अग्रणी मुकाम हासिल किया है जीरो से शुरुआत करने वाला हिमाचल में अब एक एम्स एक सैटेलाइट पी जी आई सहित पांच मेडिकल कॉलेज पांच डेंटल कॉलेज तथा नर्सिंग और फार्मेसी के दर्जनों कॉलेज उपलब्ध हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल के पास एक ट्रिपल आईटी एक आईआईटी तीन इंजीनियरिंग संस्थान और दर्जनों इंजीनियरिंग कॉलेज है यहां पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं वर्ष 1948 में हिमाचल के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 240 रुपए थी जो कि मौजूदा समय में 235199पहुंच चुकी है राज्यों की इकोनॉमी तीन चीजों पर निर्भर करती है बिजली ,पर्यटन ,खेती बागवानी धर्मशाला में स्थित एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियम में से एक है मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता तथा नाटी के माध्यम से भी विद्यार्थियों को हिमाचल दिवस के बारे में जागरूक किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सिमरन,साक्षी ,शालू , आरजू ने हिमाचल के बारे में बताया इसी प्रकार नाटी में कृतिका, अनामिका, सानिया, आस्था ,तनुजा , ललिता , तथा मानवी ने हिमाचल कल्चर के बारे में अवगत करवाया।






