मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज सोलन में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती



खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन (नौणी)
02 अक्टूबर 2024

मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन में बुधवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 जयंती मनाई गई जिसमे जच्चा बच्चा जानता है कि आजादी की जंग सीसी में बापू का अहम योगदान रहा है उनके द्वारा किए गए संघर्ष के चलते ही हम भारतवासी आज स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं

“छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा नाटक के माध्यम से महात्मा गांधी के बलिदान के बारे में  प्रस्तुतियां देते हुए”

 

इस उपलक्ष्य पर मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज सोलन में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा नाटक के माध्यम से महात्मा गांधी के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही कॉलेज एवं आस पास के क्षेत्र मे सफाई अभियान भी चलाया गया
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में कॉलेज की चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत की उन्होंने इस मौके पर कहा की देश के साथ साथ विदेश में भी प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है

 

 

 

 

 

 

इस दिन स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय सहित सामाजिक संस्थाओं में भाषण कविताएं मंचन किया जाता है और गांधी जी के द्वारा देश के लिए समर्पण को याद किया जाता है इस उपलक्ष्य पर कॉलेज निर्देशक अंकित गुप्ता, निमित गुप्ता कॉलेज प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे | निमित गुप्ता के अनुसार गांधी जयंती सिर्फ छुटटी का दिन नहीं है यह दिन उनके बारे में सोचने और खुद को समझने का दिन है इस दिन उनके जीवन और शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है लोग प्रार्थना सभाओ में जाते हैं और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित करते हैं

Share the news