मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज की चार छात्राएं आर्मी में बनी लेफ्टिनेंट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सितंबर 2024

मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेजऑफ नर्सिंग सोलन के एक ही बैच एक ही कॉलेज के चार दोस्तों ने लेफ्टिनेंट बनकर कॉलेज का बढ़ाया मान आकांक्षा चंदेल (AIR 29) कोमल ठाकुर (AIR 52 )हिमांशी ठाकुर(AIR 284 )नेहा शर्मा(AIR 591) मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन के लिए गर्व का पल है जब उनकी चार छात्राएं जो सभी एक ही बैच में बीएससी नर्सिंग कर रहे थे एक साथ आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गए हैं और 2 साल में ही कैप्टन बन जाएंगे आकांक्षा चंदेल ने ऑल इंडिया रैंक में 29 कोमल ठाकुर ने 52 रैंक हिमांशी ठाकुर ने 284 नेहा शर्मा ने 591 रैंक हासिल किया है इन सभी ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास की है।

इन छात्राओं ने अपने कॉलेज तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज की इन सभी छात्राओं ने केवल लिखित परीक्षा ही नहीं बल्कि इंटरव्यू पास कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और कॉलेज की बेहतरीन शिक्षा का परिणाम है उन्होंने विद्यार्थियों तथा काॅलेज स्टाफ को बधाई दी इस उपलक्ष्य पर काॅलेज निदेशक अंकित गुप्ता कॉलेज प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह तथा काॅलेज स्टाफ ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी कालेज प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह के अनुसार मुरारी लाल सिंह कॉलेज की की सेकड़ो छात्राएं देश के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रही है

Share the news