मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन में मनाया गया मानसिक स्वास्थ्य दिवस

#खबर अभी अभी सोेलन ब्यूरो*

10 अक्तूबर 2023

मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक दिवस मनाया गया वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल लेवल पर आठ में एक शख्स मेंटल डिसऑर्डर का शिकार है विश्व में मानसिक  स्वास्थ्य दिवस के दिन दुनिया भर में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाती है

मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन चन्द्र  प्रकाश गुप्ता के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य दिवस जितना ही महत्वपूर्ण है और यह सबसे बड़ी दौलत में से एक है जिसे हर कीमत में बचाने  की जरूरत है शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य ही एकमात्र ऐसी संपत्ति है जिसकी जरूरत व्यक्ति को खुद को स्वस्थ रखने के लिए होती है मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर स्किट पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया इन प्रतियोगिताओं में अंजना शिल्पा खुशबू रंजना आयुषी और अंशिका आदि ने भाग लिया।  इस उपलक्ष्य  पर  कॉलेज स्टाफ तथा कॉलेज के उप प्रधानाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

#खबर अभी अभी सोेलन ब्यूरो*

Share the news