
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
1 फरवरी 2024

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी मंडी द्वारा एमएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन की छात्राओं ने अपना परचम लहराया | मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में आरती थापा ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया, शालिनी ने तीसरा स्थान , नीतिका पंडित ने चौथा स्थान तथा शालिनी कश्यप ने पांचवा स्थान हासिल किया हिमाचल प्रदेश में टॉप 5 में से चार छात्राएं मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज की है जिन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप किया है कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग में प्रथम स्थान शीतल शर्मा ने पूरे हिमाचल प्रदेश में हासिल किया।

इससे पहले बीएससी नर्सिंग तथा जीएनएम के जितने भी परीक्षा परिणाम आए हैं उसमें मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज के परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहे हैं मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर बधाई दी तथा भविष्य में और अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की कामना की इस उपलक्ष्य पर कॉलेज निर्देशक निमित गुप्ता , अंकित गुप्ता कॉलेज उप प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी कॉलेज अध्यक्ष के अनुसार मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का हर संभव प्रयास किया जाता है।

खेलकूद प्रतियोगिता हो चाहे पढ़ाई हर क्षेत्र में मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं अपनी अलग पहचान बनाती है। कॉलेज उप प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह ने कॉलेज स्टाफ को बधाई दी उनकी कड़ी मेहनत से इतना बेहतरीन परीक्षा परिणाम आया है कॉलेज स्टाफ ने भी उप प्रधानाचार्य का धन्यवाद किया।


#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





