
मृद्ध हिमाचल-2045 : नागरिक सुझावों से गढ़ेगा विकास का नया खाका
26 अगस्त तक दें अपने बहुमूल्य सुझाव
मंडी, 21 अगस्त। समृद्ध एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान द्वारा ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ शीर्षक के साथ एक ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली जारी की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों, संस्थानों तथा हिमाचली प्रवासी समुदाय से उनके विचार, आकांक्षाएं और ज़मीनी नवाचार आमंत्रित किए जा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय मंडी की ओर से सभी उपमंडल अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रश्नावली में भाग ले सकें। इसके तहत उपमंडल एवं खंड मुख्यालयों में प्रमुख स्थानों पर बड़े होर्डिंग लगाए जाएंगे और सोशल मीडिया माध्यमों से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पारंपरिक और नवीन माध्यमों से लोगों को भागीदारी के लिए प्रेरित करने को कहा गया है, ताकि 26 अगस्त तक अधिकतम प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हो सकें।





