मेडिकल कॉलेज के पास पेड़ से टकराया कंटेनर, कार भी चपेट में आई

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

21 सितंबर 2023

Container collides with tree near medical college hamirpur, car also hit

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में थाईं मोड़ पर मेडिकल कॉलेज के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गया। इस दौरान एक कार भी कंटेनर की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। इस संबंध में पुलिस थाना नादौन में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस के अनुसार दोनों वाहन चालकों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया है। कंटेनर चालक संतोष तिवारी ने कहा कि उपरोक्त स्थान पर तीखा मोड़ होने के वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई लेकिन कहीं भी चोट नहीं लगी है

उन्होंने कहा कि हादसे के समय सड़क पर जा रही कार को भी मामूली खरोंचें आई हैं। इसको लेकर समझौता हो गया है।  थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पटियाल ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। लेकिन हादसे को लेकर किसी ने कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया है। वहीं, टक्कर से आम का पेड़ क्षतिग्रस्त होने पर वन विभाग ने भी कंटेनर चालक पर 3236 जुर्माना लगाया है।  वन खंड अधिकारी सुरेश कुमार ने इसकी पुष्टि की। इस मौके पर स्थानीय वनरक्षक अर्जुन कुमार व वनरक्षक सौरभ कुमार भी उपस्थित रहे।

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

Share the news