
24 मार्च,25
Saurabh Singh Murder Meerut News :मेरठ के सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल ओर मुस्कान हिमाचल के जिस होटल में ठहरे थे. उसके स्टाफ ने भी इनकी गतिविधियों को संदिग्ध बताया। होटल के स्टाफ ने बताया कि दोनों आरोपियों ने होटल में रुम लेते समय खुद को पति पत्नी बताया था। मुस्कान होटल में अपनी आईडी देने से इनकार कर दिया था और ज्यादातर समय होटल के कमरे में ही व्यतीत करते थे।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ कुमार सिंह की हत्या मामले में नए और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल ने अपराध के बाद हिमाचल प्रदेश के कसोल में एक होटल में सात दिन बिताए। इस दौरान उन्होंने खुद को पति-पत्नी के बताया था। 10 मार्च से 16 मार्च तक होटल में रुके, लेकिन कमरे से बाहर नहीं निकले।
होटल के स्टाफ सदस्य अमन कुमार ने बताया कि दोनों 10 मार्च को आए थे। दोनों ने अपना नाम साहिल शुक्ला और मुस्कान बताया था। अमन ने बताया के ये लोग पांच दिन ये होटल में रुके और 16 तारीख को चेक आउट किया था। दोनों का व्यवहार संदिग्ध था। साहिल ने होटल में अपनी आईडी जमा की, लेकिन मुस्कान ने आईडी देने में आनाकानी की। दोनों अपना समय रुम में ही बिताते थे, बाहर बहुत ही कम निकलते थे। खाने-पीने का सामान भी कमरे में ही मांगते थे। इनके साथ इनकी गाड़ी का ड्राइवर भी साथ आया था। यह भी पता चला है कि हत्या के बाद दोनों शिमला, मनाली भी घूमने गए थे।
सौरभ हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस
मेरठ पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए हिमाचल प्रदेश के इन स्थानों पर टीम भेजी है। वहां के संभावित ठिकानों पर जांच जारी है। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है, जिसमें व्यक्तिगत रंजिश, संपत्ति विवाद और अन्य संभावित कारण शामिल हैं। मुस्कान और साहिल के बीच संबंधों की भी जांच की जा रही है।


