मेरा जूता है जापानी, यह पतलून हिंदुस्तानी पर बच्चों ने बांधा समां

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

24 दिसंबर 2022

 

नादौन डीएवी स्कूल भड़ोली में शुक्रवार को प्रधानाचार्य सुरजीत राणा की अध्यक्षता में तीसरी व चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कक्षा संगीत समारोह का आयोजन किया गया। क्लास कंसर्ट कार्यक्रम में एसडीएम नादौन विजय धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि, विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. ओपी सौंधी, डीएवी स्कूल बनखंडी के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्यातिथि ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार एक गुणवान बालक का निर्माण करते हैं। बच्चों में बचपन से ही देश प्रेम, भाईचारे की भावना, ईश्वर भक्ति, अनुशासन जैसे गुणों को विकसित करना चाहिए, ताकि वह सभ्य नागरिक बन सकें। इस दौरान प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें टोपी, शॉल और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ..मां ओ मेरी मां, रैंप शो, नन्हा मुन्ना राही हूं, मेरा जूता है जापानी, यह पतलून हिंदुस्तानी सहित अन्य गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news