

➤बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति और सड़कें ध्वस्त
➤केंद्र ने सेना भेजी, राहत कार्य तेज किए गए
हिमाचल प्रदेश में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बीच मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शनिवार को थुनाग और आस-पास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बादल फटने के बाद इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क संपर्क पूरी तरह ध्वस्त है और कई गांवों तक राहत पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर रखे हुए हैं और हरसंभव सहायता दी जा रही है। सड़कें बहाल करने के प्रयास जारी हैं और राहत टीमें हर प्रभावित इलाके में तैनात हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने हालात का मुआयना किया और जो नुकसान देखा, उससे उनका दिल व्यथित है। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर मेरा काम केंद्र से फंड लाना और सरकार को जमीनी हकीकत से अवगत कराना है। कंगना ने स्पष्ट किया कि उनके पास न अपना कोई फंड है, न अधिकारी और न ही कोई कैबिनेट होती है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने फौरन सेना भेजकर राहत और बचाव कार्य शुरू करवाए। स्थानीय प्रशासन भी लगातार बचाव अभियान चला रहा है। कंगना ने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन उन्हें यहां की हर खबर दी जा रही है और सरकार हरकत में आई है।
कंगना रनौत ने कहा कि मैं भी पहाड़ी हूं, हिमाचली हूं। इस त्रासदी को देखना बेहद दुखद है। उन्होंने प्रदेश और देश के लोगों से अपील की कि इस कठिन समय में सब एकजुट होकर मदद के लिए आगे आएं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की गई है। कंगना ने यह भी कहा कि उनके साथ उनके दोनों भाई लगातार राहत प्रयासों में जुटे हैं।
जिनका काम है, वो मुंह छुपाकर और पैसा खाकर बैठे हैं: कंगना
सोशल मीडिया में ट्रोलिंग के बाद आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंची सांसद कंगना रनोट ने आज (रविवार को) हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। मंडी के थुनाग में कंगना ने कहा, जिनका काम है, वो मुंह छुपाकर और पैसा खाकर बैठे हैं।
वो चाहते हैं कि कंगना आपके घर जाती तो अच्छा था। या तो कंगना यहां रह कर मुख्यमंत्री के काम करती, तो भी अच्छा था। PWD के भी कर जाती, तो भी अच्छा था। कंगना यही नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा, पिछली बार भी केंद्र ने हजारों करोड़ दिए थे, उनका पता नहीं चला। मैं इस बार भी सेंटर से पैसा लाने में मदद करुंगी।
थुनाग के लिए स्पेशल पैकेज मांगूंगी: कंगना
थुनाग एरिया के लिए सेंटर से स्पेशल पैकेज की मांग करेंगे, क्योंकि यहां कांग्रेस की एक दम करप्ट गवर्नमेंट हैं। पिछली बार भी जो रिलीफ फंड दिया था। इनके अपने पेट ही नहीं भरते। तो ये जनता को क्या देंगे। तो हम अभी भी देंगे रिलीफ फंड। हजारों करोड़ जाएंगे, पता नहीं।





