मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे 30 वर्ष से 100 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 दिसंबर 2023

मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा पौंटा साहिब में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में सोलन हॉकी क्लब भी हिस्सा लेने वाला है। मंगलवार को सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान हॉकी क्लब सोलन की वाईस प्रेसिडेंट शीला कौशल ने बताया कि हॉकी क्लब सोलन यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 8,9 व 10 को पौंटा साहिब में आयोजित हो रही है जिसमें सोलन से करीब 25 से 30 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता की खास बात यह रहेगी कि इसमें 30 वर्ष से ऊपर 100 वर्ष तक कि आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता में हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथेलेटिक्स,फुटबॉल,टेबल टेनिस और साइकलिंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी, सोलन से जाने वाली टीम भी इन सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हॉकी में महिलाओं की सीनियर की टीम के मुकाबले कोई भी टीम नही है हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन उनकी टीम द्वारा किया जाता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news