मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिलों में 23 दिसंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

20 दिसंबर 2022

हिमाचल प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार  मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिलों में 23 दिसंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट है। वहीं, सुबह और शाम को घनी धुंध छाई रहने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

धुंध से विजिबिलिटी कम रहने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। इन क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में कमी आने से मौसम में ठंडक काफी बढ़ गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।

 

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news