# मोदी तेरा कमल खिलेगा # जहां PM ने की थी भविष्यवाणी # वहां किस पार्टी की सुपरहिट रही कहानी|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

2 मार्च 2023

Science should be aimed at making India self-reliant: PM Modi at ISC - The  Week

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में बीते 24 फरवरी को एक रैली को संबोधित करने के दौरान अपने राजनीतिक विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वे कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन जनता कह रही है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा| पीएम मोदी की यह भविष्यवाणी सही साबित होती नहीं दिख रही खासकर मेघालय में  हालांकि, पूर्वोत्तर के अन्य दो चुनावी राज्यों के नतीजों में भाजपा गठबंधन जीत की ओर अग्रसर है| सभी तीन राज्यों में गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई|

मेघालय में, जहां पीएम ने ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’ भाषण दिया था, वहां तीसरे राउंड की मतगणना के बाद सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का पलड़ा भारी है| चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, एनपीपी 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 24 सीटों पर आगे चल रही है, जिसके लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था|

एनपीपी के स्निआवभालंग धर ने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को 2,123 मतों से हरा कर नरतियांग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है| यूडीपी के मेतबाह लिंगदोह ने मईरंग सीट 155 मतों से जीत ली है, जबकि एचएसपीडीपी के शकलियर वारजरी ने मावथादरैशान सीट से कैबिनेट मंत्री ब्रोल्दिंग नोंगसीज को 2,353 मतों से हरा दिया है|

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) सात सीटों पर आगे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस छह-छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है| वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पांच सीटों पर आगे है और वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है| हिल स्‍टेट पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) दो सीटों पर, जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवार भी रुझान में आगे हैं| मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा दक्षिण तुरा सीट पर भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नार्ड एन मारक से आगे हैं| मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया|

नागालैंड की बात करें, तो भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के रुझानों के मुताबिक यहां एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एनडीपीपी एक सीट पर जीत के साथ 24 पर आगे चल रही है और इसकी सहयोगी बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 23 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि 59 सीटों पर चुनाव हुआ था| कांग्रेस दो सीटों पर सिमट गई है और एनसीपी से काफी पीछे है जो पांच सीटों पर आगे चल रही है| चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा (आरवी) तीन सीटों पर आगे चल रही है|

60 विधानसभा सीटों वाले पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में मतगणना जारी है| भाजपा ने 60 में से 31 सीटों पर जीत हासिल कर ली और सत्ता में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है| दोपहर 11 बजकर 27 मिनट तक भाजपा ने 31, माकपा ने 12, तिपरा मोरथा पार्टी ने 11, कांग्रेस ने चार और अन्य ने एक सीट जीती है|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news