मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट संसंद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रहीं पेश

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 फरवरी 2023

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश हो रहा है। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रहीं हैं। बतादें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इससे पहले मोदी सरकार के चार बजट पेश कर चुकी हैं। यानि यह उनके द्वारा पेश किए जाने वाला 5वां बजट है। वहीं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट होने के चलते इसे बेहद खास भी माना जा रहा है।

उम्मीद लगाई जा रही है कि, अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने इस बजट को लोक-लुभावन बनाया होगा। लोगों की जरूरतों पर ध्यान देते हुए उन्हें राहत देने की कोशिश की गई होगी। मसलन तमाम अलग-अलग वर्गों से लोगों की नजरें इस बजट में अपनी उम्मीदों को कुछ ज्यादा तलाश रहीं हैं। फिलहाल, यह बजट किन उम्मीदों पर खरा उतरता है और कैसे भारत की व्यवस्था और अर्थव्यवस्था को दर्शाता है? यह देखने वाली बात होगी।

         बजट-2023 का बजट

  • संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट
  • मुफ्त अनाज योजना पर 2 लाख करोड़ का खर्च
  • अगले एक साल तक जारी रहेगी मुफ्त अनाज योजना
  • कृषि के लिए विशेष फंड का ऐलान
  • किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी
  • किसानों को मॉर्डर्न खेती सिखाई जाएगी
  • मोटे अनाज को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता
  • मछली पालन के लिए 6 हजार करोड़ के विशेष फंड का ऐलान
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
  • 2027 तक भारत में एनीमिया को पूर्ण रूप से खत्म करने का लक्ष्य
  • शहर में नालों और मैनहोल की सफाई हाथों से नहीं मशीनों से होगी
  • आदिवासियों के लिए 15 हजार करोड़ के विशेष फंड का ऐलान
  • आदिवासियों के लिए विशेष तौर पर स्कूल खोले जाएंगे
  • किसानों को लोन में छूट जारी रहेगी
  • एक साल तक के लिए लोन में छूट जारी
  • पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया गया
  • देश में 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे
  • रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट
  • पीएम कौशल योजना 4.0 लांच होगी
  • देश में नए स्किल सेंटर खुलेंगे
  • युवाओं को ट्रेनिंग देने पर जोर रहेगा
  • MSME सेक्टर के लिए विशेष बजट रखा गया है
  • कोरोना से प्रभावित कारोबारियों की सरकार मदद करेगी
  • 3 करोड़ तक टर्नओवर वाले MSME को टैक्स में छूट
  • कारोबार में पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगा
  • महिला सम्मान बचत योजना शुरू
  • 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्यान मिलेगा
  • बुजुर्गों के लिए बचत योजना की लिमिट बढ़ी, 15 लाख से 30 लाख हुई
  • इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे
  • मोबाइल, टीवी, कैमरे और खिलौने सस्ते होंगे
  • विदेशी चीजें और चाइनीज खिलौने महंगे होंगे
  • चांदी के गहने और बर्तन महंगे होंगे
  • 75 लाख कमाने वाले प्रोफेसनल्स को टैक्स में छूट
  • डॉक्टर, वकील और CA को टैक्स में छूट
  • 7 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं, पहले यह पैमाना 5 लाख था
  • हाई सैलरीड क्लास के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव
  • 3 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं
  • 3 से 6 लाख की कमाई पर 5% टैक्स
  • 6 से 9 लाख की कमाई पर 10% टैक्स
  • 9 से 12 लाख की इनकम पर 15% टैक्स लगेगा
  • 12 से 15 लाख की इनकम पर 20% टैक्स लगेगा
  • 15 लाख की ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स लगेगा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news