मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी, हमारे लिए खेल प्राथमिकता : अनुराग ठाकुर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

27 अप्रैल 2023

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर कहा कि कुछ खिलाड़ी अगर आज जंतर-मंतर पर बैठे हैं उनके साथ किसने बात की? मैं 12 घंटे उनके साथ बैठा। मैंने उनकी बात सुनी, कमेटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे। इनके कहने पर बबीता फोगाट को कमेटी में शामिल किया गया। हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। किसी भी थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज करवा सकता है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है। हमारे लिए खेल प्राथमिकता है, जिसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की पांच महीने में यह हालत हो गई है कि शिमला नगर निगम चुनाव में कोई गारंटी देने को तैयार नहीं हुए। अब कहते हैं ‘वायदे’ लेकिन नेक नहीं हैं इनके इरादे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता बहुत समझदार है वोट की चोट देगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news