
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*
9 फरवरी 2023
जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति के लोगों को अभी और दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। लाहौल-स्पीति में अभी आम जनजीवन पूरी तरह से ठहरा हुआ है। कुल्लू में औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 के साथ पांच से छह मार्गों पर अभी भी बसें नहीं दौड़ रही हैं। इस बीच अब मौसम विज्ञान केंद्र ने जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में नौ से 11 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, ऊंचे इलाकों में हिमखंड और हिमस्खलन को लेकर भी चेतावनी जारी की है।
बेशक कृषि व बागवानी के लिए राहत की बात है, मगर लोगों की आवाजाही में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन कुल्लू व लाहौल-स्पीति ने सैलानियों व आम लोगों को सतर्क रहने को कहा है। खासकर ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों की ओर आवाजाही न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में नागरिकों और पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी है।
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*





