
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
14 जनवरी 2023
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति की पहचान टोपेंद्र (29), पुत्र खिम बहादुर, गांव डाकघर व जिला दांग अंचल रावती नेपाल के रूप में हुई जो अस्थाई तौर पर जरी में किराए के कमरे मे रह रहा था। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
वही इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। उन्हें इस अभियान में कामयाबी भी मिल रही है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन






