
खबर अभी-अभी ब्यूरो
(मयंक कुमार ) निरमंड
26 दिसंबर,24
ग्राम पंचायत बागा सराहन के अंतर्गत युवा मंडल दोहरानाला की बैठक युवा भवन दोहरानाला में आयोजित की गई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की पुरानी कार्यकारिणी को स्थगित की गया , और नई कार्यकारिणी को सुचारू रूप से चलाने के बारे में फैसला लिया गया इस बैठक में सर्व समिति से प्रधान श्यामलाल, सचिव कौल राम व सलाहकार दुनी चंद जबकि कोषाध्यक्ष चमन लाल को बनाया गया!
इस उपलक्ष पर बैठक में लाल चंद , दुनी चंद ,संदीप ,भागचंद ,सतीश जियालाल ,नरेंद्र सिंह , कौल राम ,जगत सिंह ,दौलत राम, टेकचंद ,मुनी लाल चुनीलाल, टीकम राम ,सक्षम, सूर्यांश जतिन, केवल राम ,मोहनलाल ,प्रकाश धनीराम खुशीराम टीटू भीमसेन उपस्थित रहे !


