
ब्यूरो सिरमौर
यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अगस्त को मेगा इवेंट्स करवाए जाएंगे। जिसके तहत श्री साई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नाहन के सहयोग से स्वास्थ्य कैम्प, आधार अपडेट व सुधार कैम्प के साथ
मिशन रोजगार के तहत आगामी 6 अगस्त बुधवार को सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र विधानसभा सराहा में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । इस मेले का आयोजन यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के स्थापना दिवस पर हिमालय फाऊंडेशन बदद्वी व लघु उद्योग संघ हिमाचल के सौजन्य से किया जा रहा है । यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के संस्थापक संजय राजन व हिमालया फाऊंडेशन बदद्वी के संस्थापक डाक्टर रणेश राणा ने जारी एक संयुक्त प्रेस बयान बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन संराहा के कुश्ती मैदान में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा । जिसमें एक दर्जन से अधिक प्लेसमेंट एजेंसियों व कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। जो युवाओं के रोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ।
हिमाचल के उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
बददी बरोटीवाला नालागढ़ में उद्योगों को हिमाचली कर्मचारी नहीं मिल पाते इसी उद्देश्य से हमने उद्योगो व बेरोजगारों के बीच हिमालया फाऊंडेशन व लघु उद्योग संघ को एक कड़ी के रूप में स्थापित किया है ।हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के दूर दराज क्षेत्र में जाकर युवाओं को उनके घर द्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है । इन लोगों का कहना था कि प्रदेश का कोई भी बेरोजगार उनके बैवसाईट पर जाकर पंजीकरण करवा सकता है ।
राणा ने कहा कि रोजगार प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। हम रोजगार योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से हर युवा को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल सरकारी नौकरियों पर निर्भर न रहें । जहां वे खुद रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकें। आज का समय स्टार्टअप्स और उद्यमिता का है, और हिमाचल के युवा इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।”





