#यूपीए सरकार ने रोहतांग टनल का काम किया शुरू, भाजपा रोहतांग टनल का पूरा श्रेय लेकर लाहौल-स्पीति के लोगों को कर रही गुमराह : विक्रमादित्य सिंह

#खबर अभी अभी काजा ब्यूरो*

11 मई 2024

Vikramaditya Singh said Rohtang Tunnel is the gift of UPA government, BJP is misleading the public by taking c

अटल टनल रोहतांग यूपीए सरकार की देन है। मनमोहन सरकार में कांग्रेस की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आधारशिला रखी गई थी और मनमोहन सरकार ने ही टनल निर्माण कार्य के लिए बजट का प्रावधान किया था, लेकिन बाद में सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार ने बचे हुए काम को पूरा किया है। यह बात लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने काजा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी ने एक समय रोहतांग टनल का निर्माण करने की बात कही थी, लेकिन उस समय भाजपा के ही नेताओं में मजाक उठाया था कि ऐसी टनल कैसे बन सकती है

टनल के शिलान्यास के दाैरान यूपीए के सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल और मंडी लोकसभा सांसद दिवंगत वीरभद्र सिंह भी मौजूद रहे। तब वीरभद्र सिंह यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री थे। यूपीए सरकार ने ही 12 हजार करोड़ बजट का प्रावधान करके रोहतांग टनल का काम शुरू किया। इसके बाद केंद्र में सरकार बदलने के बाद शेष काम को भाजपा सरकार ने किया है, लेकिन भाजपा रोहतांग टनल का पूरा श्रेय लेकर लाहौल-स्पीति के लोगों को गुमराह कर रही है। इस दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और विधानसभा लाहौल स्पीति की कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Share the news