यूरोकिड्स प्ले स्कूल में दीवाली के उपलक्ष्य में “दीया डेकोरेशन” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अक्तूबर 2024

मंगलवार को यूरोकिड्स प्ले स्कूल में दीवाली के उपलक्ष्य में “दीया डेकोरेशन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत सभी बच्चे अपने घरों से माता पिता की सहायता से दीया डेकोरेट करके लाये जो कि बहुत ही सुंदर व आकर्षक दिख रहे थे।

स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा बहल ने बच्चों को दीवाली की कथा सुनाई व बताया कि दीवाली क्यों मनाई जाती है। ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति का ज्ञान हो सके। जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि ऐसे कार्यक्रम स्कूल में हमेशा होते है व आगे भी होते रहेंगे। इस मौके पर  प्रिशा, मेघाश मारवाह युवान अदवेता, सात्विक, शिवेन, अद्‌वित शर्मा,मौजूद रहे।

Share the news