
खबरअभीअभि! (ब्यूरो)सोलन
यूरो किड्स प्ले स्कूल सोलन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन के तहत मंगलवार को स्कूल के सभी बच्चे भिन्न भिन्न प्रकार की वेशभूषा में सुसज्जित होकर आए और यह एक बहुत ही सुंदर व मनमोहक लग रहे थे इस दौरान उन्होंने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बहल ने बताया इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ता है बच्चों ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया वह आयोजन को सफल बनाया यह कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल की अध्यक्षता में किया गया विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया विजेताओं में टॉप फाइव नर्सरी बी मे गुरनूर सुरी ,देवर्ष, जीतार्थ ,परनीत ,राजवी व नर्सरी सी में कियांश प्रीशा, रित्विक युवान वैभव एवं नर्सरी डी में रियासी ,विवान अथर्व, प्रव्य,अद्विक प्ले वे ग्रुप में गौरांश अनेय ,सात्विक आरोही रहे इस सफल आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा बहल ने बच्चों के अभिभावकों एवं स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया आगे भी आपका सहयोग यूं ही मिलता रहे खबर अभी अभी के लिए सोलन से ब्यूरो रिपोर्ट





