योगासन प्रतियोगिता में हमीरपुर की निधि डोगरा बनीं स्टेट चैंपियन

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

31 अक्तूबर 2023

Nidhi Dogra became state champion in Yogasana competition

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की निधि डोगरा ने राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ निधि का राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयन हुआ है।राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट जिला मंडी में 27 से 30 अक्तूबर तक हुआ।

इसमें जिला हमीरपुर टीम इवेंट में प्रथम स्थान पर रहा और आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता में निधि डोगरा प्रथम स्थान पर रहीं।  रिदमिक योग प्रतियोगिता में कंगना द्वितीय स्थान पर रहीं। इस उपलक्ष पर हमीरपुर जिला के कोच शशि कुमार ने जिला खेल प्रभारी सुनील कपिल और अन्य सहयोगियों का धन्यवाद किया और योग  खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करके भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

Share the news