
#रंजिशन युवक को गोली मारकर किया घायल*

कॉलोनी निवासी पलविंदर सिंह पुत्र बूढ़ सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सोमवार की रात 8 बजे उनके पड़ोसी भूपेंद्र सिंह पुत्र दारा सिंह का अपने पड़ोसी जसपाल से किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। इस दौरान उनका बड़ा पुत्र प्रभजोत सिंह ने बीच बचाव करने का प्रयास किया था। आरोप है कि जसपाल आदि ने उनके पुत्र के साथ भी बदसलूकी की थी और जसपाल ने उनके पुत्र को देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद वह पड़ोसी भूपेंद्र सिंह के साथ रात में ही रूद्र बिलास चौकी तहरीर देने गए थे। आरोप है कि इस दौरान उनका छोटा पुत्र जगप्रीत सिंह रुद्रपुर से ड्यूटी करके अपने घर बाइक से लौट रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे जसपाल पुत्र करनैल सिंह निवासी बनखंडी कॉलोनी, गगनदीप सिंह निवासी रतनपुरा, जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, विपिन निवासी बिलासपुर तथा एक अन्य व्यक्ति ने उनके पुत्र को रात 10:30 बजे घेरकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान उनके पुत्र पर जान से मारने के लिए फायरिंग भी की, जिसके कारण एक गोली उनके पुत्र की दायीं जांघ में लगी। गोली लगने के बाद उनका पुत्र घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। वह भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए। वह अपने घायल पुत्र को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देर रात पहुंचे। पुलिस ने पलविंदर सिंह की ओर से दी तहरीर में जसपाल, गगनदीप, विपिन समेत चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल जगप्रीत सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया है। कोतवाली प्रभारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिशें दी जा रही हैं। दावा है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने घायल की हालत में सुधार बताया है।





