रविवार को भी सोलन बस अड्डे पर सवारियों का मार्गदर्शन कर रहे RM सोलन सुरेंद्र राजपूत

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 जुलाई 2024

हिमाचल सरकार एक कुशल अधिकारी अपनी कार्य शैली को अपनी खुद की मौजूदगी से किस प्रकार संवार सकता है। जिसके वो अपने संबंधित विभाग को बुलंदियों पर पहुंचा सकता है इसका ताजा उदाहरण आज RM सोलन ने अपनी मौजूदगी को सोलन बस अड्डे दर्ज कर पेश किया जहां हिमाचल पथ परिवहन के RM सुरेंद्र राजपूत ने अपने एयरकंडीशनर ऑफिस को छोड़कर रविवार को भी सवारियों और अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए दिखे। जहां वो मौके पर ही समस्याओं का समाधान करते दिखे जिसमें चंडीगढ़ की बस के लिए ड्राइवर की उपलब्धता नही होने पर अपने खुद के ड्राइवर को ही चण्डीगढ़ भेजना शामिल है ताकि सवारियों और हिमाचल पथ परिवहन निगम को इसका फायदा हो सके।उनका यह कदम उन आला अधिकारयों के लिए एक प्रेरणास्रोत है जो अपने एयर कंडीशनर ऑफिस को नहीं छोड़ते है ओर संसाधनों का बहाना बनाकर समस्याओं को नकार देते हैं।

बातचीत में सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि वो कुछ नया कार्य नहीं कर रहे हैं अपितु उसी कार्य को करने का प्रयास कर रहे हैं जो जिम्मेवारी उन्हें सरकार ने सौंपी है वो हर रोज़ 11 बाजे घर पहुंचते हैं। घर पहुंचकर वो सकून की नींद लेते हैं वो हर दिन अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करने का मात्र प्रयास करते हैं । उनके पास सोलन के अलावा नाहन का भी चार्ज शामिल हैं जो समय समय पर वहां जाकर वहां की समस्याओं को भी सुलझाने का प्रयास करते हैं। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम हर वर्ष घाटे को ही पेश करता है। जबकि प्राइवेट ट्रांसपोर्टर अपने ववहारकुशलता ओर कुशल नेतृत्व के दम पर दीन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे। अगर सभी अधिकारियों का अपने काम के प्रति ऐसी रुचि हो जाए तो वो दिन दूर नही जब पथ परिवहन निगम भी बुलंदियों को छुएगा।

Share the news