
#खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन*
23 नवंबर 2024
रविवार को खबर अभी अभी द्वारा मेरे हमसफर सम्मान समारोह 2024 एवं शाम ए गजल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर मुख्य अतिथि वही विशिष्ट अतिथि हिमाचली लोक लायक विक्की चौहान होंगे। वही “मेरे हमसफर” सम्मान समारोह कार्यक्रम को सोलन के हिमानी होटल में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में करवाचौथ के उपलक्ष्य पर आयोजित फोटो कॉन्टेस्ट के 21 विजेताओं को विधायक विनोद सुल्तानपुरी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वही शाम को शाम ए गजल कार्यक्रम भी होगा जिसमें हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक प्रवेश निहालटा द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का मनोरंजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक राजेश एंड कंपनी सोलन, OKAYA EV , हिमाचल हाउस, पीयूष कार बाजार सोलन, फूड विलेज सुल्तानपुर सोलन, अनायास एप्पल एजेंसी, जे एम लेबोर्टरी, क्रिएशन होंगे.





