
#रविवार को सोलन के स्थानीय पुलिस स्टेशन सामने आए कुछ नए मामले*
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
1.दिनांक 02.10.2022 को पुलिस टीम गश्त के दौरान व यातायात चैकिंग के दौरान बैरटी नजदीक घट्टी में मौजूद थी तो परमानंद निवासी घट्टी त0 व जिला सोलन ने रेत का ढेर सड़क के आधे भाग पर उतार रखा था जिससे लोंगों व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है थी। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
2.दिनांक 02.10.2022 को श्री नरेन्द्र कुमार निवासी धोबीघाट जिला सोलन ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि इसका बेटा व भतीजा रावण बनाने के लिए घास-फुस इकट्ठा कर रहे थे तो नरेन्द्र शर्मा निवासी पपरोली जिला सिरमौर ने बच्चों का रास्ता रोककर मारपीट की । जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 341,323,506 में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
3.दिनांक 02.10.2022 को श्री नरेन्द्र शर्मा निवासी पपरोली जिला सिरमौर ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि 2-3 बच्चे इसके मजदूर के क्ववाटर का ताला व शीशा तोडकर अन्दर कमरे में घुस हुए थे जिन्हे इसने मौका पर पकड़ लिया तथा बच्चे समझ कर छोड़ दिया। कुछ समय बाद 40-50 लोग इसके घर के पास आए और इसके घर के उपर पत्थरों से पथराव करना शुरु कर दिया। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 336,147,149,323 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
4.दिनांक 02.10.2022 को श्री सन्त राम निवासी पारनू(अर्की )जिला सोलन ने अपनी दर्ज करवाई कि बलदेव की पत्नि इसकी जमीन में घास काट रही थी जिसे इसने घास काटने के लिए इन्कार किया तो मौका पर बलदेव ने अपनी पत्नि के साथ मिलकर इसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 341,323,506,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
5.दिनांक 02.10.2022 को एक महिला निवासी पारनू (अर्की) जिला सोलन ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि यह अपने आगंन के आगे घास काट रही थी तभी इसकी पडोसी महिला व उसका पति सतंराम वंहा पर आए और घास काटने के लिए इन्कार करने लगे । सतंराम व उसकी पत्नि ने इसका रास्ता रोककर इसके व पति बलदेव के साथ मारपीट की व गाली गलोच करके जान से मारने की धमकी दी। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 341,323,504,506,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
6.दिनांक 02-10-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 163 चालान किये जाकर कुल 6200/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Drunken driving =01,Rash/negligent/dangerous driving=02,Over Speeding=15, Without driving license =02, Using mobile while driving=02, Without helmet =71, Without seat belt =02, तथा अन्य में 68 चालान किये गये है। इसके अतिरिक्त धुम्रपान अधिनियम के तहत कुल 01 चालान किया जाकर 100/-रु0 जुर्माना प्राप्त किया गया।
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो





