रविवार 26 मई को होगा नमोल गांव का कुश्ती मेला

ख़बर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो

23 मई 2024

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार 26 मई को विकासखंड कुनिहार की ग्राम पंचायत कोठी के गांव नमोल के मंगला माता मंदिर परिसर में कुश्ती मेला बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मेला कमेटी प्रधान इंद्रसिंह व सचिव रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के सहयोग से 26 मई को होने वाले इस कुश्ती मेले की त्यारियां जोरो पर है और सभी ग्रामवासी इसमें अपना अपना सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया की 26मई सुबह दलीय का प्रसाद बनाकर मां मंगला व गांव के अन्य मंदिरों में भोग लगाकर सबमें वितरित किया जाएगा। शाम ठीक चार बजे अखाड़ा पूजन के साथ कुश्ती का शुभारंभ होगा। जिसमे स्थानीय व बाहरी राज्यों के नामी पहलवान भाग लेकर अपने कुश्ती के दावपेच दिखाएंगे। कमेटी ने सभी दुकानदार भाइयों से अपील की ही है कि मेले में दुकान लगाने के लिए समय से पहुंचकर अपना स्थान चिन्हित कर लें। मेला कमेटी व समस्त नमोल ग्रामवासियों ने क्षेत्र वासियों से इस कुश्ती मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने कि अपील की है।

Share the news