राजकीय आईटीआई बरठीं में 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का किया जाएगा आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

बिलासपुर के राजकीय आईटीआई बरठीं में 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस मेले में प्रदेश की विभिन्न आईटीआई संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु भाग ले सकते हैं।
प्रधानाचार्य भीम दास ने बताया कि प्रशिक्षुओं का इस मेले में अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर निशुल्क रजिस्टर किया जाएगा, ताकि वे सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप अवसरों को प्राप्त करने योग्य हो सकें। अप्रेंटिसशिप मेला प्रशिक्षुओं को अपने वर्किंग स्किल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।

न्होंने बताया कि रोजगार क्षेत्र में ट्रेड प्रशिक्षुओं को ज्यादा महत्व दिया जाता है। रोजगार के इच्छुक प्रशिक्षु अपने प्रमाणपत्र (दसवीं, बारहवीं, आईटीआई एनटीसी, डिप्लोमा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, हिमाचली बोनाफाइड, पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड ई-मेल आईडी, फोन) लेकर 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे संस्थान में पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01978-267229 पर संपर्क कर सकते हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news