
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड-ए) मंडी (भारत का एक मात्र 5S प्रमाणित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह वनयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में चल रही स्पॉट राउंड काउंसलिंग जो की 18 तारीख से शुरू हुई थी 30 तारीख तक चलेगी , जिसमें निम्नलिखित व्यवसायों कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग मेंटेनेंस 24, फूड बेवरेजेस एंड सर्विसेज असिस्टेंट 10, कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग मेंटेनेंस 24, फूड बेवरेज एंड सर्विसेज असिस्टेंट 10, आईसीटीएसएम 16, सर्वैयर 9, वेल्डर 2, वूडवर्क टेक्नीशियन 35, तथा एससीवीटी के तहत चल रहे व्यवसायों में कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग मेंटेनेंस 11, कंप्यूटर एडिड एंब्रायडरी 19, ड्राफ्शमैन सिविल 12 तथा सरफेस आर्नामेंटेशन टेक्निक्स 19 कुल 157 सीटें रिक्त चल रही है। जो भी अभ्यर्थी आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं वह 30 तारीख तक अपने मूल दस्तावेजों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में सुबह 11:30 बजे तक अपने दाखिला फार्म भरकर अपने दस्तावेजों को जमा करवा कर दाखिला ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश सरकार, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी व्यवसायों में एक सीट अनाथ अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित रखी गई है। जिसमें कोई भी अनाथ अभ्यर्थी 30 अगस्त तक दाखिला ले सकता है।





