
#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*
9 फरवरी 2024
बिहार के सारण में चल रही 45वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला अंडर-20 हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। कांस्य पदक जीतने वाली टीम में राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की तीन छात्राये सोनाली, उषा भट्टी तथा मीनू शामिल है।
टीम ने पदक तालिका तक के अपने सफ़र में मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर तथा चंडीगढ़ को परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है तथा कड़े संघर्ष के बाद दिल्ली की टीम से परास्त होने के बाद टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। तीनों खिलाड़ी राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की छात्राएं हैं जो हैंडबॉल प्रशिक्षक आशीष कुमार के पास प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।
जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष देशराज ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव गोपाल ठाकुर, राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के प्राचार्य, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ कुलदीप समेत सभी जिला संघ के सभी पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है।
देसराज ठाकुर ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों का जिला हैंडबॉल संघ की तरफ से स्वागत किया जाएगा तथा इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम में किए गए शानदार योगदान के लिए जिला सोलन हैंडबॉल संघ सम्मानित भी करेगा। राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की प्रधानाचार्य सपना पंडित ने तीनों छात्रायों को कांस्य पदक मिलने पर बधाई दी और कहा कि कॉलेज की तरफ़ से जो भी सुविधाएँ छात्राओ को चाहिए होंगी वो उनके द्वारा दी जाएगी।
#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*





