
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
22 अक्तूबर 2023
राजकीय महाविद्यालय सोलन में इलेक्टौरल लिटरेसी क्लब के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय मतदाता जागरूकता था। महाविद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य ललित गुलरिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर निवेदिता पाठक, डॉ रितु सोनी व डॉक्टर चमन शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन, स्लोगन राइटिंग पेंटिंग तथा कार्टूनिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

भाषण प्रतियोगिता में प्रज्जवल शर्मा ने प्रथम , दामिनी तथा साक्षी ने द्वितीय , तथा पारुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान आशिमा, द्वितीय स्थान प्रज्जवल तथा तीसरा स्थान स्वरित को प्राप्त हुआ। नारा लेखन में प्रिंसी प्रथम , प्रीति चौहान द्वितीय, तथा तमन्ना तृतीया स्थान पर रही ।पोस्टर मेकिंग तथा कार्टूनिंग में खुशनुमा प्रथम ,अमन द्वितीय तथा लकीता तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ मंजू ठाकुर डॉ निशा मानता वह डॉक्टर प्रमोद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर इलेक्टौरल लिटरेसी क्लब के प्रभारी प्रियंका मुल्तानी तथा डॉक्टर भारती गुप्ता मौजूद रहे इस कार्यक्रम में 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





