

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 सितंबर 2023
हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 24 सितंबर, सन 1969 ई. को मनाया गया था। जब राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी। उस समय से हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है
इसी उपलक्ष्य पर सोलन के राजकीय महाविद्यालय सोलन में भी सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर अधिक जानकारी देते हुए एनएसएस के कॉर्डिनेटर घनश्याम सोनी ने बताया की आज एनएसएस का स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया वही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*



