
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अगस्त 2023
राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला बसाल में राष्ट्रीय खेल दिवस संयुक्त रूप से बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी नितिन कश्यप ने प्रातः कालीन सभा में राष्ट्रीय खेल दिवस के उद्देश्यों और महत्व के बारे में बच्चों को संबोधित किया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इसके पश्चात प्राथमिक पाठशाला बसाल के प्रभारी सुरेश कुमार ने राष्ट्रीय खेल दिवस की पृष्ठभूमि मेजर ध्यानचंद जो कि हॉकी के जादूगर के नाम से पूरे भारत पूरे विश्व में विख्यात हैं उनके जीवन के ऊपर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए
इसके पश्चात विद्यालय में बहुत सारी खेल कुछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही बढ़कर भाग लिया गया यह खेल प्रतियोगिताएं इंटर हाउस कंपटीशन पर आधारित थी जिसमें विद्यालय के हाउस नालंदा काशी तक्षशिला और उज्जैन हाउस के बच्चों ने बहुत ही बढ़कर भाग लिया इस खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 400 एम रिले रिले रेस और शॉट पुट कबड्डी और खो खो जैसी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया इन खेल प्रतियोगिता को आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करना था और अंत में उज्जैन हाउस ओवरऑल विजेता विजेता रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक गण जिसमे मुख्यतः आशा शर्मा राजेश ठाकुर निशा शर्मा और गणपति और एमसी के प्रधान और विद्यालय के अन्य गैर शिक्षक वर्ग विनोद और सपना और एमडीएम कार्यकर्ता इन सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


