राजकीय यूथ रेडक्रॉस महाविद्यालय धामी में एक दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

12 सितंबर 2024

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस तथा  हिमाचल दन्त महाविद्यालय एवं अस्पताल के तत्वाधान में राजकीय  यूथ  रेडक्रॉस महाविद्यालय धामी 16 मील  में एक  दिवसीय  निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय यूथ  रेडक्रॉस के समन्वयक डा० मनोज कुमार ने हिमाचल दन्त विभाग से आए डा० अरुण एवं डा० गौरी सहित अस्पताल प्रशासन से प्रशिक्षु  चिकित्सकों का इस प्रकार के गतिविधि के लिए आभार प्रकट  किया !  इस शिविर में  लगभग 75 विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों के दांतो को जांच की गई ! इस अवसर पर जूनियर रेडक्रॉसविज्ञान सोसायटी,  रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया

Share the news