
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
21 नवम्बर 2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला मंडी में आज बुधवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि एसपी मंडी साक्षी वर्मा रही.इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम आयोजित किया और एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयं स्वयं सेवियों को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया.कन्या विद्यालय में विशेष शिविर 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित किया गया जिसमें 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया. एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी वंदना सरोच ने जानकारी दी कि सभी स्वयंसेवियों ने दिन रात विद्यालय परिसर में ही रहकर एनएसएस की भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लिया
जिसमें प्रभात फेरी ,योग, प्रोजेक्ट वर्क, शिक्षण सत्र व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया.भिन्न भिन्न स्रोत व्यक्तियों ने सभी स्वयंसेवियों को भिन्न-भिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की . स्वयं सेवियों ने मडी में पहली बार हुए मांडव उत्सव में भी भाग लिया. शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि साक्षी वर्मा ने सभी स्वयंसेवियों को मेडल से नवाजा . मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया . व कैंप में सीखी सभी बातों पर अमल करके एनएसएस के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने का संदेश दिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कटोच ने सभी स्वयंसेवियों की इस कैंप को सफलता पूर्वक सफल बनाने के लिए सराहना की , इस अवसर पर अन्य अध्यापकगण व विद्यालय के सभी बच्चे भी उपस्थित रहे.





